आज दिनांक 30/05/2024 दिन गुरुवार को ग्राम सभा चौखड़ा उसरा विधानसभा बदलापुर जिला जौनपुर में मीटिंग किया गया।
एक प्रयास सत्य प्रयास आज दिनांक 30/05/2024 दिन गुरुवार को ग्राम सभा चौखड़ा उसरा विधानसभा बदलापुर जिला जौनपुर में मीटिंग किया गया। मीटिंग को संचालित माननीय पंचशील सिद्धार्थ उर्फ राजन जी के द्वारा किया गया और मीटिंग को संबोधित मीटिंग को संबोधित श्रद्धेय श्यामधारी जी के द्वारा माताओं बहनों का खुद की गरीबी और बेरोजगारी मिटाने के विषय में बताया गया और साथ ही साथ सभी माताओ बहनों को स्टांप पेपर देने हेतु सभी लोगों का आधार कार्ड लिया गया। स्टांप पेपर कैसे मिलेगा स्टांप पेपर पाने से क्या लाभ होगा। आज तक कोई भी संस्था स्टांप पेपर देने के बात नहीं की है वही सत्य प्रयास माताओ बहनों को हक और अधिकार स्टांप पेपर पर लिखित देने में विश्वास रखता है। गांव गांव में माताओं बहनों का जन समर्थन आशीर्वाद के रूप में प्राप्त हो रहा है इसका श्रेय हमारे परम आदरणीय गुरुजी श्रद्धेय डॉक्टर महेंद्र प्रताप जी के महान विचार त्याग
बलिदान और कठिन परिश्रम का फल है जो हमें सत्य प्रयास के रूप में अजूबा करने के लिए मिला है। सत्य प्रयास के सभी माताओ बहनों एवं सभी लीडरों को जय भीम नमो बुद्धाय।।